‘अब तुम गए काम से’ पुस्तक का अनुवाद अंग्रेजी, मराठी, उर्दू,अरबी, इण्डोनेशिया, फारसी, फ्रेंच,हिंदी, कोरियन, संस्कृत,स्पेनिश-1,स्पेनिश-2,तमिल,Bengau,Romanioun और अब ‘Zapoteco’ में हो गया है। दुनिया के इतने मुल्कों की क्या बात करूँ? मैंने ठीक से देश नहीं,राज्य नहीं अपना जिला ही ठीक से नहीं देखा है!… और ये किस्से-कहानियाँ कहाँ-कहाँ की यात्रा कर बैठती हैं ! इस तनावग्रस्त दौर में कुछ सकारात्मक ख़बरें मिलें तो सुकून तो मिलता ही है।

***इस लिंक को https://rb.gy/xxjedf खोलकर अब हर कोई पूरी किताब पढ़ सकता है। पढ़िएगा और प्रतिक्रिया दीजिएगा ताकि भविष्य में और बेहतर लिखा जा सके।

By manohar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *