उत्तर प्रदेश की नीरू जी शिक्षिका हैं। पश्चिम बंगाल में वे 16 सालों से हिंदी शिक्षिका हैं।

कक्षा तीसरी से नौवी तक के बच्चों को पढ़ाती हैं। लघुकथा और बाल कथा पढ़ने और लिखने में रूचि है। वे लिखती हैं –

” 40 कहानियों से सजी “कहानियाँ बालमन की” यह बगिया मनोहर चमोली ‘मनु’ जी द्वारा सजाई गई है। यह नाम सुनते ही एक भोला भला मुस्कराता हुआ चेहरा सामने आता है। मनोहर जी की इस बगिया का हर एक फूल बहुत ही खूबसूरत और रोमांचित है। जिसमें अनुभव वाले स्कूल भी हैं, तो असली हीरो भी हैं । साथ ही साथ शेर की बिजली तो ऊंट का पावर हाउस भी मिला । लगन से ऐसे लगाया ध्यान उन्होंने कि सब को मिला सबक इसलिए अब कोई मजाक नहीं करेगा और सब मिलकर बनाएंगे त्यौहार सुंदर।
कहानियों के साथ साथ उनके शीर्षक भी बहुत आकर्षित करने वाले हैं।
आदरणीय सुंदर सृजन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई । “

Loading

By manohar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *